ग्लव्स विवाद पर श्रीसंत का बड़ा बयान, ICC धोनी और पूरे देश से माफी मांगे

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 10:41 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी विश्व कप में बुधवार 5 जून को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए मैच के दौरान भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो ग्लव्स पहन कर उतरे थे उस पर बलिदान चिन्ह बना हुआ था। आईसीसी ने भी इस पर सख्ती दिखाते हुए बीसीसीआई से धोनी के ग्लव्स से यह चिन्ह हटाने की मांग की। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने इस पूरे विवाद पर आईसीसी को धोनी के साथ-साथ पूरे देश से माफी मांगने की सलाह दे डाली है।

PunjabKesari

एक वेबसाइट से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा, 'धोनी ने सिर्फ देश के लिए दो-दो विश्व कप नहीं जीते, वो दुनियाभर में देश का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। मुझे पूरा यकीन हैं कि आज पूरा भारत धोनी का समर्थन करेगा। मुझे इस बात का भी यकीन हैं कि आईसीसी अपने फैसले को वापस लेगा और पूरे देश से माफ़ी भी मांगेगा।'

PunjabKesari

धोनी के बारे में बात करते हुए श्रीसंत ने आगे कहा, 'आईसीसी को ना सिर्फ धोनी से बल्कि देश की समस्त जनता से भी माफ़ी मांगनी चाहिए। यह वाकई में कोई तरीका नहीं हैं देश के साथ शब्दों को तय करने का, जो भारतीय क्रिकेट पर राज करती हैं। धोनी पैराशूट रेजिमेंट के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल होने के नाते, कितने देशभक्त आदमी हैं यह हम सभी जानते हैं. उन्होंने देश को अकेले अपने दम कई मैच जीताएं हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News