SRH vs LSG : बोल्ड होने के बाद गुस्से में आए नितिश रेड्डी, जमीन पर पटका हेलमेट, वीडियो

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर दे मारा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में जीत दर्ज की। 

यह मामला 15वें ओवर का है। रवि बिश्नोई गेंदबाजी पर उतरे और नितीश कुमार सामने थे। लेंथ डिलीवरी और सीधे मिडिल पर, नितीश रेड्डी आगे की ओर बढ़े और चूए जिससे गेंद मिडिल स्टंप पर लगी और नितीश बोल्ड हो गए। इसी के साथ ही एक खराब पारी का अंत हुआ क्योंकि नितिश  हैदराबाद अपनी राह खो रहा है क्योंकि नितीश ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 32 रन ही बनाए। 

बोल्ड होने के बाद जब नितिश पवेलियन लौट रहे थे तो सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर दे मारा। इस दौरान वह काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। इसका एक छोटा सा क्लिप भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला। 

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हार का स्वाद चखना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टॉस की शुरूआत तक हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस बड़ा स्कोर बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन  पंत ने अपनी सूझबूझ से हैदराबाद को 190 रन पर ही रोक दिया। जवाब में 17वें ओवर में ही लखनऊ ने जीत हासिल कर ली। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने 47, अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाकर स्कोर 190 तक पहुंचाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में मिचेल मार्श ने 52 तो निकोल्स पूरन ने 70 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की ओर धकेल दिया। अंत में अब्दुल समद ने भी 8 गेंदों पर 22 रन बनाए और 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News