''डरे हुए कप्तान'' का बयान- मैं ऐसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 09:35 PM (IST)

हैदराबाद : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एक बार फिर से रन फेस्ट देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 286 रन ठोक दिए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम 6 विकेट पर 242 रन ही बना पाई। यानी दोनों टीमों ने कुल 528 रन बनाए। मैच के दौरान ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने बड़ी पारियां खेलीं। इन्हें देखकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ही डरे नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि जिस तरह से उनके बल्लेबाज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं, उसे देखना ‘डरावना' है और वह खुद भी उनके सामने गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगे। एसआरएच ने रविवार को एक बार फिर रनों का अंबार लगाते हुए छह विकेट पर 286 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
कमिंस ने कहा कि मैं अपने बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करना चाहता। वे अविश्वसनीय है। यह डरावना था। आप जानते हैं कि यह (गेंदबाजों के लिए) कठिन होने वाला है। लेकिन जब आप इतना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं तो लक्ष्य का बचाव करते समय एक अच्छे ओवर की जरूरत होती है। हम अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को बनाये रखने में सफल रहे हैं।
Hurricane Head graces #TATAIPL 2025 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Travis Head smashing it to all parts of the park in Hyderabad 💪👊
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/cxr6iNdR3S
हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि उप्पल स्टेडियम की पिच पर बड़ा स्कोर बनाना गेंदबाजों के लिए मददगार रहा। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि कुछ ओवरों को छोड़कर हमने बेहतर प्रदर्शन किया। जब आपके पास लगभग 290 रन हों तो इससे मदद मिलती है। रक्षात्मक और आक्रामक होने के बीच एक महीन रेखा होती है और यह खेल के संदर्भ पर निर्भर करता है।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙢𝙖𝙞𝙙𝙚𝙣 #TATAIPL 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A special first for Ishan Kishan as he brought up his 💯 off just 45 balls 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/8n92H58XbK
मैच में 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच की जीत की नींव रखने वाले इशान किशन ने कहा कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की आक्रामक बल्लेबाजी से काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन कोच और पैट (कमिंस) ने मेरा हौसला बढ़ाया। अभिषेक और हेड को इस तरह का खेल खेलता देख मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया था।
रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक ‘सामूहिक निर्णय' था। उन्होंने कहा कि यह कठिन था, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी । इसका श्रेय एसआरएच को जाता है, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मुझे लगता है कि हमने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया। यह सही निर्णय था, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके।