रणतुंगा ने दिया दिल तोड़ने वाला बयान- विश्व कप में श्रीलंका नहीं पार कर पाएगा पहला दौर

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 05:39 PM (IST)

कोलंबो : श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और खिलाडिय़ों में अनुशासनहीनता के कारण आगामी विश्व कप में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहेगा। रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 1996 विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में टीम पहले दौर के आगे नहीं जा पाएगी।


देश की मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री की भूमिका निभा रहे 55 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा- बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त है। खिलाडिय़ों का मनोबल टूटा हुआ हैं। खिलाड़ी एक-दूसरे से लड़ रहे है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बागडोर अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रहे रणतुंगा ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए क्रिकेट बोर्ड और कुछ खिलाड़ी जिम्मेदार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News