Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत के इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार, CM ने किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 11:10 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना कार के डिवाइडर से टकराने से हुई। जिसके बाद कार में आग लग गई और पंत ने खुद कार की विंड स्क्रीन तोड़कर अपनी जान बचाई। फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ के माथे और पैर में चोट आई है। इस पर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए राज्य सरकार द्वारा उनका पूरा मेडिकल खर्च उठाने की बात कही है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समचित इलाज की हरसम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत मर्सिडीज कार में दिल्ली से उत्तराखंड के रुड़की स्थित अपने घर आ रहे थे। आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम रुड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News