भारत के खिलाफ हार के लिए ‘फेक फील्डिंग'' को बहाना नहीं बनाना चाहते : श्रीराम

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 04:30 PM (IST)

एडीलेड : बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में दबाव में आ गई थी और साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप में टीम पड़ोसी देश के खिलाफ मिली हार के बहाने के रूप में ‘फेक फील्डिंग' के प्रकरण का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। बांग्लादेश को भारत से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। बारिश आने के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया था। 

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन ने बाद में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया था। श्रीराम ने बांग्लादेश के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘नहीं, हम यहां कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। जैसे ही यह घटना हुई थी, मैंने चौथे अंपायर से बात की थी। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह मैदानी अंपायर का फैसला था और हमें यही बताया गया था, लेकिन हम यहां कोई बहाना देने के लिए नहीं हैं। ''

बतास दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। फिर बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे, लेकिन वह 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News