स्टीव स्मिथ के फैन्स को एक और झटका, नहीं करेंगे फैसले के खिलाफ अपील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली: बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ ने आखिरकार अपने ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए एक खास मैसेज किया है। साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी को लेकर गुनाह कबूलने वाले स्टीव स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा है कि ' जो कुछ भी हुआ उससे मैं बेहद शर्मिंदा हूं और साथ ही मैं फिर से अपनी टीम अौर अपने देश के लिए खेलूं इसके लिए मैं हर चीज करूंगा। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने कहा कि बॉल टैंपरिंग का गुनाह जो हुआ है उसकी मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।

स्टीव स्मिथ ने आगे ये भी कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो सजा दी है मैं उसे स्वीकार करता हूं और इसके लिए मैं आगे अपील नहीं करूंगा। स्टीव स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला हर क्रिकेटर के लिए एक सबक है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News