इनमें से किसी एक टीम का हिस्सा बन सकते हैं स्टीव स्मिथ

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। बॉल टैंपरिंग के चलते एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन किए गए स्टीव स्मिथ एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दिए दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टीव स्मिथ कनाडा में होने वाली ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट खेल सकते हैं। खबरों की मानें तो  ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट को कराने वाले आयोजकों ने स्मिथ से संपर्क साधा है।

ऐसे में उममीद है कि दिग्गज स्मिथ एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा सकते हैं। गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट कनाडा में 28 जून से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। 

यह हैं वो टीमें जिनमें से किसी एक का हिस्सा बन सकते हैं स्मिथ 

कैरीबियन ऑल-स्टार, टोरंटो नेश्नल्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, ओटावा रॉयल्स, वैंकोवर नाइट्स और विनिपेग हॉक्स जैसी टीम इस टूर्नामेंट में खेल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News