राजकोट की गर्मी से चकराया Steve Smith का सिर, पिच पर मंगवाई गई कुर्सी, चला इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 04:20 PM (IST)

खेल डैस्क : राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया (Team india) के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भले ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला चला लेकिन मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब गर्मी से परेशान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सुध बुध खो बैठे। उक्त घटना तब देखने को मिली जब ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श का विकेट गंवाया। मार्श 96 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आऊट हुए। इस दौरान मिले ब्रेक में स्टीव स्मिथ गर्मी से इतना परेशान दिखे कि उन्होंने पवेलियन से अपने लिए कुर्सी मंगवा ली। एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जहां स्मिथ के सिर पर बर्फ रखी तो दूसरा उसे हवा देता हुआ नजर आया। देखें वीडियो- 

 

 

मैच की बात करें तो तीन वनडे मैचों की सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इज्जत बचाने के लिए राजकोट के मैदान पर तीसरे वनडे के दौरान खुलकर सामने आई। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की बदौलत तेजतर्रार  शुरूआत की। वार्नर ने 34 गेंदों पर 56 तो मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 96 रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों पर 74 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 11 रनों का योगदान दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News