T20 विश्व कप स्थगित होने पर IPL खेलने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:48 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने को तैयार हैं। बीसीसीआई सितंबर अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया थ। 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह आस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने भारत जाने के लिए तैयार हैं  स्मिथ ने कहा, ‘देश के लिए विश्व कप खेलने से बढकर कुछ नहीं। निश्चित तौर पर मैं विश्व कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल होता है तो मैं आईपीएल खेलने के लिये तैयार हूं।' उन्होंने कहा, ‘हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं। हम वही कर रहे हैं जो हमसे कहा जा रहा है।' 

PunjabKesari
ऐसी खबरें थी कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से टी20 विश्व कप 2021 तक टालने के लिये कहा है। इस बारे में फैसला 10 जून को आईसीसी की बैठक में लिया जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘मैने इसके बारे में सोचा नहीं है। हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। इस समय दुनिया के जो हालात हैं, क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया है। जब सही समय होगा और हमसे कहा जायेगा तो हम वापसी करेंगे । तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News