स्टीव स्मिथ ने याद दिलाए ‘गली क्रिकेट’ वाले दिन, जोश में ऐसे किए अंपायर को ईशारे, वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 10:05 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ केन्र्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। स्मिथ ने 131 गेंदों में 105 रन की पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का भी लगाया। ऑस्टे्रलिया यह मैच 25 रन से जीतने में सफल रहा। लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ के हुए। हुआ यूं कि अपनी शतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने कीवी गेंदबाज नीशम की गेंद पर छक्का मारने के बाद जोश में अंपायरों की ओर देखकर कई ईशारे किए थे। पहले तो कोई समझ नहीं पाया कि स्मिथ क्या कहना चाह रहे हैं लेकिन जल्द ही उन्होंने ईशारों के साथ बताया कि न्यूजीलैंड ने सर्किल के अंदर कम फील्डर रखे हैं इसलिए यह फ्री हिट होनी चाहिए। स्मिथ का यह अंदाज देखकर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए। कुछेक ने कहा- स्मिथ ने तो गली क्रिकेट वाले दिन याद दिलवा दिए। देखें वीडियो-
Steve Smith launching a filthy slog over the fence because he knew it was a no-ball due to the number of fielders outside the circle ??#AUSvNZ #PlayOfTheDay pic.twitter.com/T3LFFjsCB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022
फ्री हिट का नहीं उठा पाए फायदा
स्मिथ ने अवेयरनैस दिखाकर क्रिकेट प्रशंसकों की वाहवाही तो लूटी ही साथ ही साथ मैदानी अंपायर से भी फ्री हिट ले ली। हालांकि स्मिथ इस फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम ने स्लोअर वन फेंका जिसे स्मिथ हिट नहीं कर पाए। यह सीन देखकर कांमेंटेटर के साथ मैदान पर पहुंचे प्रशंसक भी खूब हंसे।
Steve Smith launching a filthy slog over the fence because he knew it was a no-ball due to the number of fielders outside the circle ??#AUSvNZ #PlayOfTheDay pic.twitter.com/T3LFFjsCB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की क्लिन स्वीप
मैच की बात ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही थी। जोश 10 तो कप्तान फिंच महज पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने लाबुछेन के साथ मिलकर पारी को संभाला। लाबुछेन 78 गेंदों में दो चौकों की मदद से 52 रन बनाकर लॉकी की गेंद पर आऊट हुए। इस दौरान स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 200 पार ले गए। स्थिम ने 131 गेंदों में 105 तो एलेक्स कैरी ने 42 रनों का योगदान दिया। अंत में कैमरून ग्रीन ने शॉट लगाते हुए 12 गेंदों में 25 रन जोड़े और स्कोर 267 पर ला खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 242 रन ही बना पाई। ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लीं। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को क्लिन स्वीप कर लिया है।
Australia too good once again in Cairns as they complete a series sweep in skipper Aaron Finch's ODI farewell! #AUSvNZ pic.twitter.com/0sCk9ssRyi
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022