Ashes 2023 : स्टुअर्ट ब्रॉड ने Cricket Bails बदलीं, अगली गेंद पर लबुछेन हो गए OUT, मजेदार Video आई बाहर
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 10:18 PM (IST)

खेल डैस्क : लंदन के केनिंग्टन ओवल में एशेज (Ashes) सीरीज के 5वें टेस्ट में मजेदार वाक्या देखने को मिला। इंगलैंड को पहली पारी में 283 रन पर रोकने के बाद बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर के आऊट होने के बाद उसमान ख्वाजा और मार्नेस लबुछेन (Marnus Labuschagne) संभाल रहे थे। तभी 43वें ओवर में इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक ट्रिक लगाई जिससे अगली ही गेंद पर मार्नेस लाबुछेन की विकेट गिर गई।
दरअसल हुआ यूं कि ख्वाजा के साथ लाबुछेन धीरे धीरे ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे थे। लबुछेन ने विकेट गंवाने से पहले 81 गेंदें खेल ली थी जिसमें सिर्फ 9 ही रन बनाए थे। 43वें ओवर में जब मार्क वुड ने पांचपीं गेंद फेंकनी थी तब ब्रॉड स्ट्राइकिंग एंड पर गए और विकेट के ऊपर रखी दोनों बेल्स को एक दूसरे से बदल दिया। लबुछेन यह देखते ही रह गए। कुछ देर बाद उन्हें मुस्कराते हुए भी देखा गया। लेकिन अगली ही गेंद पर जब लबुछेन का विकेट गिर गया तो वह हैरानी से अंपायर की ओर देखते नजर आए। मजेदार की बात यह रही कि स्टुअर्ट ब्रॉड भी लबुछेन की विकेट गिरने के बाद उन्हें सांत्वना देने के लिए आए। -देखें वीडियो
𝗡𝗮𝗺𝗲: Stuart Broad
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2023
𝗢𝗰𝗰𝘂𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻: Mind Games Extraordinaire
Incredible, Broady 😂👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/MdeuNgrN2F