जय-वीरु की तरह धमाके कर रही सुदर्शन-गिल की जोड़ी, देखें पार्टनरशिप के रिकॉर्ड
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:09 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ के एकाना स्टेडियम में गुजरात टाइंटस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने एक बार फिर से अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी। जब से यह जय वीरु की जोड़ी बनी है, गुजरात लगभग हर मैच में अच्छी शुरूआत हासिल कर रहा है। शनिवार को भी उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 ओवर में ही 120 रन की पार्टनरशिप की। दोनों के नाम 5 अर्धशतकीय और 2 शतकीय साझेदारियां करने का रिकॉर्ड है।
गिल और सुदर्शन की ओपनिंग स्टैंड
54, 64, 210, 61, 78, 32, 15, 14, 120
कुल: 648 रन, रन रेट 9.55
गुजरात के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन दोनों बल्लेबाजों के नाम पर है। 2024 सीजन में चेन्नई के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने 210 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इसके बाद सीजन 2023 में शुभमन और साहा की अहमदाबाद के मैदान पर 142 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। तीसरे नंबर पर शुभमन और साईं सुदर्शन ही हैं जोकि शनिवार को लखनऊ के खिलाफ 120 रन बनाने में सफल रहे।
🎬 A superb opening act of 1️⃣2️⃣0️⃣ that deserved all the applause 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
Both openers depart as #GT are 123/2.
Updates ▶ https://t.co/VILHBLEerV #TATAIPL | #LSGvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/MtGXKIUS8e
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन ने आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला था जिसमें 33 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ 38, आरसीबी के खिलाफ 14 तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाए। राजस्थान के खिलाफ मैच में वह 2 रन पर आऊट हो गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए लखनऊ के खिलाफ 38 गेंदों पर 60 रन बनाकर मजबूत वापसी की।
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन
साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2025 शानदार जा रहा है। वह अब तक छह मैचों में 4 फिफ्टी बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 74 रन बनाकर शुरूआत की थी। इसके बाद मुंबई के खिलाफ भी 63 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ जब वह 49 रन बनाकर आऊट हुए तो हैदराबाद के खिलाफ 5 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान के खिलाफ वह 82 तो अब लखनऊ के खिलाफ 56 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।