दिल्ली का सुदेवा और विशाखापत्तनम का श्रीनिधि एफसी खेलेंगे आई लीग में

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 08:11 PM (IST)

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को घोषणा की कि दिल्ली के सुदेवा एफसी के अलावा विशाखापत्तनम के श्रीनिधि एफसी दो शहरों के पहले क्लब हैं जिन्हें आई लीग में खेलने को मंजूरी दी गयी। एआईएफएफ की बोली समिति और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के

प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये वीडियो कांफ्रेंस पर बैठक की जिसमें शिलिंग का रिनतिह क्लब ऐसा करने से चूक गया। इन तीन संभावित क्लबों से 31 जुलाई को हुई बैठक में कुछ स्पष्टीकरण मांगे गये थे। सुदेवा जहां 2020-21 सत्र से अपनी यात्रा शुरू करेगा तो वहीं श्रीनिधि 2021-22 सत्र से आई लीग में खेलना शुरू करेगा। 

एआईएफएफ के अनुसार- मांगे गये स्पष्टीकरणों के लिये सौंपे गये दस्तावेजों की छंटनी और पिछली बैठक (31 जुलाई 2020) में संबंधित बोली लगाने वालों के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद पीडब्ल्यूसी से सलाह मश्विरा किया गया जिसके बाद सुदेवा को आगामी हीरो आई लीग 2020-21 में खेलने का अधिकार दिया गया। इसके अनुसार, ‘‘समिति ने श्रीनिधि एफसी को भी हीरो आई लीग में 2021-22 से खेलने की अनुमति दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News