सुमन देवी संभालेंगी जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तानी

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने चार देशों के केंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा कर दी जिसकी कप्तानी सुमन देवी थोडम को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट आयरलैंड के डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद बेलारूस का दौरा करेगी। भारतीय टीम पहले डबलिन जाएगी जहां वह आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम तथा कनाडा की महिला जूनियर के खिलाफ क्रमश: 28 और 29 मई को मुकाबले खेलेगी। 

इसके बाद केंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें भारत, कनाडा, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 31 मई से लेकर 4 जून तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम 6 जून को आयरलैंड के खिलाफ भी एक मुकाबला खेलेगी। आयरलैंड दौरे के बाद टीम बेलारूस जायेगी जहां वह नौ जून से बेलारूस की सीनियर तथा जूनियर टीम के खिलाफ पांच मुकाबले खेलेगी। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सुमन देवी पर होगी तथा गगनदीप कौर को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम के चयन को लेकर महिला जूनियर टीम के कोच बलजीत सिंह ने कहा, ‘हम आयरलैंड और बेलारूस जैसी विश्व की मजबूत टीमों के खिलाफ आने वाले समय में कुछ मुकाबले खेलने जा रहे है। हमने टीम का चयन दौरे की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के दौरे से टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं विदेशी परिस्थितियों में टीम के प्रदर्शन को परखना चाहता हूं।'

18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर : बीचु देवी खरीबम,खुशबू

डिफेंडर : इशिका चौधरी,सुमन देवी (कप्तान), प्रियंका, महिमा चौधरी, सिमरन सिंह,गगनदीप कौर (उपकप्तान) 

मिडफील्डर : प्रीति, मरियना कुजूर, चेतना, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर फॉरवर्ड-मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, शर्मीला देवी, रीत, लालरिंदीकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News