टेनिस रैंकिंग : सुमित नागल तीन स्थान और बोपन्ना एक स्थान गिरे

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के समाप्त होने के बाद सोमवार को जारी हुई ताजा टेनिस रैंकिंग में तीन स्थान और रोहन बोपन्ना युगल रैंकिंग में एक स्थान गिरे हैं। यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले नागल को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से लगातार तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा था। थिएम ने आगे चलकर टूर्नामेंट में खिताब जीता जो उनका पहला ग्रैंड स्लेम खिताब है।

नागल को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 127वें नंबर पर खिसक गए हैं। प्रजनेश गुणेश्वरन पांच स्थान के नुकसान के साथ 141वें स्थान पर खिसक गए हैं। रामकुमार रामनाथन सात स्थान के नुकसान के साथ 197वें नंबर पर खिसक गए हैं। युगल में यूएस ओपन के क्वाटर्रफाइनल तक पहुंचे बोपन्ना एक स्थान फिसलकर 38वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि पहले राउंड में बाहर होने वाले दिविज शरण ने दो स्थान का सुधार किया है और वह 56वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News