नागल प्राग ओपन के क्वार्टर फाइनल में, वावरिंका से हो सकता है मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 08:38 PM (IST)

प्राग : भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके स्थानीय खिलाड़ी जिरि लेचेका को हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व में 127वें नंबर और यहां छठी वरीयता प्राप्त नागल ने 137,560 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दो घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 5-7, 7-6(4), 6-3 से जीत दर्ज की।

नागल का अगले दौर में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से भिड़ सकते हैं। स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी को दूसरे दौर में जर्मनी के ऑस्कर ओटे का सामना करना है। नागल टूर्नामेंट के युगल में भी भाग ले रहे हैं। उनके अलावा दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी भी युगल में हिस्सा ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News