सुनील छेत्री ने कोरोना वारियर्स को सौंपा अपना ट्विटर अकाउंट, किया यह ट्वीट

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 10:49 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोरोना महामारी के मरीजों से जुड़ी जरूरी सूचनायें साझा करने के लिये अपने ट्विटर अकाउंट को ‘असल जिंदगी के कप्तानों' यानी कोरोना वारियर्स को सौंप दिया है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कुछ असल जिंदगी के कप्तान हैं जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।उनसे मुझे उम्मीद और प्रेरणा मिलती है और मैं उनसे जुड़ना चाहता हूं ।

उन्होंने कहा कि मैं अपना ट्विटर अकाउंट इन कप्तानों को सौंपना चाहता हूं ताकि जरूरी सूचना साझा की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। मैं आपकी टीम में हूं। पिछले महीने कोरोना पॉजिटव हुए छेत्री ने सभी भारतीयों से जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि हमारा देश कठिन समय से गुजर रहा है। चारों तरफ दर्द, दुख और क्षति है जो काफी त्रासद और निराशाजनक है। इन सभी के बीच ऐसे भी लोग हैं जो एक दूसरे की और अजनबियों की मदद कर रहे हैं। हम सभी को इसमें भागीदार होना होगा। अपनी ओर से हरसंभव मदद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj

Recommended News

Related News