चेन्नई सुपर किंग्स के दुश्मन नंबर 2 बने सुनील नरेन, यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:28 PM (IST)

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ गेंदबाजों का प्रदर्शन हमेशा चर्चा का विषय रहा है। शुक्रवार को एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता के ऑलराऊंडर सुनील नरेन ने गजब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नरेन अब चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के बड़े विकेट निकाले जिससे चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए 100 से ऊपर नहीं जा पाए।
वैसे चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 31 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.23 रही है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन का नाम आता है, जिन्होंने 26 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.29 रही है। नरेन अभी भी सक्रिय हैं और इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकते हैं। तीसरे स्थान पर हैं हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 24 विकेट के साथ 6.55 की इकॉनमी रेट हासिल की है। वहीं, पीयूष चावला 22 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.24 रही है।
सुनील नरेन की आईपीएल में उपलब्धियां
सुनील नरेन ने 2012 में केकेआर के साथ डेब्यू करने के बाद से अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अब तक 177 आईपीएल मैचों में 180 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी रेट 6.73 की शानदार रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 है और वह चार बार चार विकेट हॉल ले चुके हैं। नरेन ने 2012 और 2014 में केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई, दोनों सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार रहे। उन्हें 2012 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला। बल्लेबाजी में नरेन ने 1,320 रन बनाए, जिसमें एक शतक (109) और चार अर्धशतक शामिल हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने कई बार केकेआर को तेज शुरुआत दी। 2018 में उन्होंने 17 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बनाया।