सुपरनोवास ने जीता वुमैन टी20 चैलेंज, रोमांचक मुकाबले में वेलोसिटी को 4 रन से हराया

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 11:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वुमैन टी20 चैलेंज का फाइनल मैच सुपरनोवास और वेलोसिटी टीम के बीच पुणे के एमीसीए स्टेडियम में खेला गया। वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीत लिया है और गेंदबाजी का फैसला का किया। सुपरनोवास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉटिन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत वेलोसिटी के सामने 166 रन का लक्ष्य दिया। वेलोसिटी की टीम को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे और सिमरन बहादुर छक्का लगाने से चूक गई और सुपरनोवास ने 4 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया है।

सुपरनोवास (पहली पारी)

  • प्रिया पुनिया के साथ डॉटिन ने सुपरनोवास की ओर से ओपनिंग क्रम पर शुरूआत की। दोनों अच्छी टच में थीं। प्रिया 29 गेंदों में 29 रन बनाकर सिमरन की गेंद पर आऊट हुई।
  • 73 रन पर एक विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत क्रीज पर आई। लेकिन डॉटिन ने तेजतर्रार शॉट लगाने जारी रखे। डॉटिन ने 33 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। 
  • वेलोसिटी की कप्तान जबरदस्त पारी खेल रही डिएंड्रा डॉटिन को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। डोटिन ने 44 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए।
  • अयाबोंगा खाका ने पूजा वास्त्राकर को क्रीज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 5 रन पर आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
  • ताबड़तोड़ रन बनारही हरमनप्रीत कौर की पारी को केट क्रॉस ने खत्म किया। हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
  • सोफी एक्लेस्टोन केट क्रॉस का दूसरा शिकार बनी। वह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
  • वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने सुन लुस को 3 रन पर आउट किया और सुपरनोवा को छठा झटका दिया। 
  • आखिरी ओवर में सिमरन बहादुर ने हरलीन देओल 7 रन पर आउट कर सुपरनोवास की पारी का अंत किया।

 

वेलोसिटी (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई वेलोसिटी टीम को शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया ने तेज शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने दो ओवर में ही 29 रन जोड़ लिए। पर तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डॉटिन ने शेफाली वर्मा 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गई।
  • एक्लेस्टोन ने यस्तिका भाटिया को 13 रन पर आउट कर वेलोसिटी टीम को दूसरा झटका दिया। 
  • पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाली किरण नविगिरे शून्य पर ही आउट हो गई। एक्लेस्टोन उन्हें आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
  • पूजा वास्त्राकर ने नत्थकन चैंथम को 6 रन पर आउट करके टीम को चौथी सफलता दिलाई। 
  • बल्लेबाजी के लिए आई वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा कुछ खास नहीं कर पाई और 2 रन बनाकर एलाना किंग की गेंद का शिकार बनी। अगली ही गेंद पर एलाना किंग ने स्नेह राणा की पारी के 15 रन पर आउट करके खत्म किया।
  • डॉटिन ने केट क्रॉस को आउट करक टीम को बड़ी राहत दिलाई। केट 7 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुई।

 


प्लेइंग 11 टीम

सुपरनोवास टीम : प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सुने लुस, पूजा वस्त्राकर, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, मानसी जोशी, राशि कनौजिया

वेलोसिटी टीम : शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, राधा यादव, सिमरन बहादुर, केट क्रॉस, नत्थकन चैंथम, अयाबोंगा खाका।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News