सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट : भारतीय रेलवे ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 3-1 से हराकर खिताब जीता

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 06:41 PM (IST)

जालंधर : भारतीय रेलवे दिल्ली ने कैंट के कटोच एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए 38वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विजेताओं को 5 लाख रुपये और विजेता ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 2 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली। शिक्षा और खेल मंत्री पंजाब ने टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। भारतीय रेलवे के प्रदीप सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । यहां गखल ब्रदर्स भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रूपिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह और शमशेर सिंह भी थे।

 मुख्य अतिथि चरणजीत सिंह चन्नी ने मैच से पहले टीमों का परिचय दिया और युवाओं के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। फाइनल मैच काफी तेज गति से खेला गया। पहले क्वार्टर के 14वें मिनट में भारतीय रेलवे ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, उनके अजमेर सिंह ने गोल (1-0) किया। अगले ही मिनट में पंजाब एंड सिंध बैंक ने सतबीर सिंह (1-1) के पास से मनिंदरजीत सिंह द्वारा फील्ड गोल से बराबरी कर ली। नाटक के 30वें मिनट में भारतीय रेलवे ने दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया और प्रदीप सिंह ने गोल (2-1) किया। खेल के अंतिम मिनट में भारतीय रेलवे वरिंदर सिंह ने फील्ड गोल (3-1) के साथ टैली को पूरा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News