सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी रह चुकी है इंटरनैशनल क्रिकेटर, देखें फोटोज
punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली : बॉलीवुड युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे। लोग उन्हें ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके महेंद्र सिंह धोनी के निभाए किरदार के लिए हमेशा याद रखेंगे। सुशांत का क्रिकेट से बेहद गहरा रिश्ता था। वह जब स्कूल में थे तो प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहते थे। उनकी बड़ी बहन मीतू सिंह भी स्टेट लेवल क्रिकेटर रह चुकी हैं। सुशांत ने एक शो के दौरान माना था कि बहन को क्रिकेट खेलते देख ही वह इस खेल की ओर आकर्षित हुआ था।
बीते दिनों जब सुशांत का मुंबई के एक श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया तो उनकी बहन मीतू सिंह भी मौजूद थीं। उनकी आंखों से आंसु रख नहीं पा रहे थे। बता दें कि सुशांत की एक बहन अमरीका में सैटल है। वह जल्द ही लौट सकती हैं।
बहरहाल देखें मीतू सिंह की फोटोज-
बता दें कि सुशांत बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे। एक शो के दौरान उन्होंने माना था मैं अपने घर में सबसे छोटा और अकेला लड़का था। मेरा क्रिकेट की ओर रुझान अपनी बहन मीतू के कारण हुआ जोकि क्रिकेट खेलती थीं। वह स्टेट लेवल की प्लेयर रही। लेकिन अक्सर घर में क्या होता है कि फैमिली मेंबर्स यह चाहते थे कि मैं पहले पढ़ाई पूरी करूं। क्योंकि फैमिली मेंबर्स को लगता था कि क्रिकेट में करियर बनाना काफी रिस्क भरा काम हो सकता है।
सुशांत ने कहा- फैमिली मेंबर्स के फोर्स करने पर मुझे लगा कि मुझे पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए। मैंने इंजीनियरिंग चुनी। लेकिन मेरे अंदर क्रिकेट को लेकर प्यार बरकरार था। आखिर में जब पहली ही फिल्म में क्रिकेटर का रोल मिला तो मुझे लगा कि मेरा सपना इस तरह सच हो रहा है।