पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ी, खूंखार गैंगस्टर के भाई के साथ तस्वीर वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 02:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सागर राणा हत्याकांड में 6 दिन की पुलिस हिरासत में 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर सुशील की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह खूंखार गैंगस्टर काला जत्थेदी के भाई प्रदीप के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 18 दिसंबर, 2018 को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर शेयर की गई थी जिसके साथ कैप्शन में लिखा था भाईचारा। 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से एक मीडिया हाउस ने लिखा, सुशील के बगल में बैठा शख्स गैंगस्टर काला जत्थेदी का भाई प्रदीप है जो विदेश भाग चुका है। इस पर 7 लाख रुपए का इनाम भी है। सुशील के दिल्ली पुलिस के सामने गैंगस्टर के परिजनों की वकालत भी की। वहीं सुशील एक मामले में काला जत्थेदी के भाई प्रदीप की मदद करने के लिए सोनीपत भी गए थे। 

PunjabKesari

एक सप्ताह से ज्यादा समय तक फरार रहने के बाद पुलिस ने सुशील और उसके सहयोगी अजय कुमार को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने कई असफल प्रयासों के बाद पहलवान को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया। सुशील को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। 

सुशील ने कबूला, मृतक को सबक सिखाना चाहता था

पूछताछ के दौरान सुशील ने कबूल किया कि वह केवल मृतक को सबक सिखाना चाहता था ताकि भविष्य में कोई उसके साथ खिलवाड़ न करे या उसे कमजोर न समझे। उसने स्वीकार किया कि उसका सागर धनखड़ की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच विवाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में सुशील कुमार के एक फ्लैट को लेकर था। सागर इस फ्लैट में सोनू महल नाम के एक दोस्त के साथ किराए पर रहता था, जिसे वांटेड गैंगस्टर काला का दाहिना हाथ माना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News