IPL 2025: गुजरात शीर्ष पर पहुंची, मुंबई की राह अब मुश्किल, सूर्यकुमार ने हासिल की ऑरेंज कैप
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्षा प्रभावित आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। मुंबई को इस हार से झटका लगा है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर संकट के बादल छा गए हैं।
गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल (नाबाद 38), शरफेन रदरफोडर् (नाबाद 26) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में मुम्बई इंडियंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से तीन विकेट से हरा दिया है। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने खराब शुरूआत के बाद जॉश बटलर ने कप्तान शुभमन गिल की मदद के बाद 6 विकेट पर 132 रन बना लिए। हालांकि बारिश के बाद डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार गुजरात मैच में चार रन पीछे था। बारिश रूकने के बाद गुजरात को एक ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने हासिल कर लिया।
गुजरात के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स को भी एक स्थान का झटका लगा है और वह 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार और एक नो रिजल्ट के बाद 15 अंक सहित तीसरे स्थान पर है। मुंबई 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक सहित चौथे स्थान पर है।
ऑरेंज कैप
सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। उनके 12 इनिंग्स में 68 के हाईएस्ट और 63.75 की औसत के साथ 510 रन हो गए हैं। हालांकि उन्हें साई सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली और जोस बटलर से कड़ी टक्कर मिल रही है जिनके क्रमशः 509, 508, 505 और 500 रन हैं।
पर्पल कैप
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। उन्होंने अपने विकेटों की संख्या में इजाफा करते हुए 11 इनिंग्स में 41/4 के बेस्ट और 7.65 की इकोनॉमी के साथ 20 विकेट्स लिए हैं।