French Open : बेनसिच को हराकर स्वियाटेक ने फ्रेंच ओपन खिताब जीता

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 06:29 PM (IST)

एडीलेड : फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियाटेक ने शनिवार को यहां मेमोरियल ड्राइव पर बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-2 से हराकर एडीलेड इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया। पोलैंड की 19 साल की खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया और सिर्फ 22 गेम हारी। स्वियाटेक पहले सेट में जब 3-2 से आगे थी तब उन्होंने बेनसिच की सर्विस तोड़ी जब स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी ने तीन डबल फॉल्ट किए। पोलैंड की खिलाड़ी को इसके बाद मैच जीतने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News