कैम्बैल सिस्टर्स ने जीता 50 मीटर फाइनल में गोल्ड-सिल्वर

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली : कॉमनवैल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की स्विमर बहनों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने 50 मीटर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: गोल्ड और सिल्वर जीता। गोल्ड जीतने के बाद केट कैम्बैल अपनी सिल्वर मेडल विजेता बहन ब्रॉन्टी कैम्बैल को बधाई देना नहीं भूली। इससे पहले दोनों ने 4x100 मीटर रिले में भी मैडल जीता था। 
ऑस्ट्रेलिया की इन स्विमर बहनें किसी भी ओलंपिक में किसी एक ही कंपीटिशन में हिस्सा लेने वाली पहली स्विमर बन गई हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया नैशनल टीम की सदस्य कैम्बैल सिस्टर्स ने ओलंपिक गेम्स में भी मैडल जीता था। बड़ी बहन केट का जन्म मई 1992 को हुआ था तो वहीं ब्रॉन्टी का जन्म मई 1994 में मलावी में हुआ था। 2001 में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया आकर बस गया। यहां वह इनडोर पोल में कोच सिमोन कुसैक से ट्रेनिंग लेने लगी। लंदन में 2012 में हुए समर ओलंपिक में भी दोनों ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया था। इसी तरह 2013 में हुई वल्र्ड चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2016 रियो ओलंपिक में उन्होंने 4x100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में 3.30.65 मिनट में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए जीत प्राप्त की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News