स्विटजरलैंड ने बनाई थी खास रणनीति, तभी बार-बार नेमार को गिराया

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 05:38 PM (IST)

रुसः फीफा विश्व कप के 11वें मुकाबले में स्विटजरलैंड ने ब्राजील के स्टार फुटबाॅलर नेमार के खिलाफ एक खास रणनीति बनाई थी। 

PunjabKesari

उनकी रणनीति के अनुसार नेमार को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिला और मैच के दौरान उन्हें बार-बार गिराया जा रहा था। शायद यही कारण था कि नेमार इस मैच में कोई गोल नहीं कर सके।

PunjabKesari

बावजूद इसके नेमार के खिलाफ 10 फाउल का एक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। यह पिछले 20 विश्व कप में किसी एक मैच में एक खिलाड़ी के खिलाफ किए गए सबसे ज्यादा फाउल है। 

PunjabKesari

ब्राजील के फुटबॉल इतिहास की बात की जाए तो 1966 के बाद पहली बार किसी ब्राजीली खिलाड़ी के खिलाफ इतने फाउल किए गए।

PunjabKesari

एक मैच में सबसे ज्यादा फाउल करने का रिकाॅर्ड इंग्लैंड के एलन शियरर के नाम है। 1998 विश्व कप में ट्‍यूनीशिया ने उनके खिलाफ 11 फाउल किए थे।

PunjabKesari

साल 2014 के विश्व कप में कोलंबिया क्वार्टरफाइनल में नेमार के खिलाफ बार-बार फाउल कर रही थी। इसी दौरान एक वक्त वह ऐसे गिरे कि उन्हें पीठ पर गंभीर चोट लग गई और विश्व कप से बाहर जाना पड़ा। फिर सेमीफाइनल में ब्राजील को जर्मनी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News