टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें पूरी स्क्वायड
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 05:26 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई पिचें स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल रहती हैं। ऐसे में बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने सोमवार को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी उसमें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौके दिए गए हैं। बीसीसीआई ने चार प्लेयर स्टैंड बाय में रखे हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजी चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी -मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
टीम में रवींद्र जडेजा को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाई जिससे भारत की टी20 विश्व कप टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ गई थी। उनके लिए समय पर ठीक होने की संभावना बहुत कम थी ऐसे में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
🚨 NEWS: India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2022.
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
Rohit Sharma (C), KL Rahul (VC), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, R Pant (WK), Dinesh Karthik (WK), Hardik Pandya, R. Ashwin, Y Chahal, Axar Patel, Jasprit Bumrah, B Kumar, Harshal Patel, Arshdeep Singh
हरभजन ने दिया था उमरान मलिक पर जोर
टी20 वल्र्ड कप टीम के लिए भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को चुनना चाह रहे हैं। उन्होंने ट्विट कर लिखा- भारत के लिए विश्व कप टीम में आज मिस्टर 150 उमरान मलिक को कौन देखना चाहता है ? वह ऑस्ट्रेलिया में उन उछाल वाली पिचों पर हमारा तुरुप का पत्ता हो सकता है.. कोई विचार?
आशीष नेहरा ने ऐसी चुनी थी भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा।
आरपी सिंह की टीम में तीन प्लेयर थे रिजर्व में
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, दीपक चाहर।
रिजर्व : दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन।