T20 WC Final, NZ v AUS : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 पर डालें नजर
punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 11:07 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक बार भी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं। वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा तो था लेकिन इंग्लैंड के हाथों हार गया था।
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड - 5
ऑस्ट्रेलिया - 9
दोनों टीमों में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक बार ही आमना-सामना हुआ है और इस दौरान न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।
पिच रिपोर्ट
फाइनल में भी ओस अहम भूमिका निभाएगी। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगा और यह प्रवृत्ति फाइनल में भी जारी रहने की संभावना है।
क्या आप जानते हैं
- न तो ऑस्ट्रेलिया और न ही न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद टूर्नामेंट में दिन-रात का खेल जीता है।
- दो सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और आरोन फिंच टूर्नामेंट में अपने-अपने पक्षों के लिए अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
- सोढ़ी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 13 विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड का यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड