टी20 वर्ल्ड कप 2022 : ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, लोगों ने कहा- ऋषभ को फॉलो करना बंद करो

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 02:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच हाल ही में काफी विवाद हुआ था जिसने काफी सुर्खियां भी बटौरी। लेकिन अब एक बार फिर उर्वशी को लोग ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि वह आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। उर्वशी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से अपनी तस्वीरें साझा की और इस बारे में खुलासा किया। 

PunjabKesari

उर्वशी और ऋषभ ने कथित तौर पर थोड़े समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया। उर्वशी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने ऑस्ट्रेलिया आने की जानकारी दी, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ऋषभ को "फॉलो" करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ऋषभ को फॉलो करना बंद करो! एक अन्य ने कहा, वह ऋषभ को छोड़ने वाली नहीं है। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आपने वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ को फॉलो किया है? 

वहीं टीम इंडिया अगले हफ्ते से शुरू हो रहे बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप के लिए 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची। द मेन इन ब्लू 23 अक्तूबर को अपने अभियान की शुरूआत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। हालांकि भारतीय दल स्थिति के अनुकूल ढलने और महा मकाबले से पहले अभ्यास कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News