टी20 वर्ल्ड कप : सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:02 AM (IST)

अल अमेरात : स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने यहां ओमान पर जीत से आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 में क्वालीफाई करने के बाद कहा कि यह शानदार अहसास है क्योंकि हम पहले इस मौके से चूक चुके हैं। स्कॉटलैंड की टीम 2016 टी20 विश्व कप और 2019 विश्व कप क्वालीफायर में करीब से मुख्य ड्रा में पहुंचने से चूक गई थी। लेकिन उसने गुरूवार को ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर सुपर 12 के ग्रुप दो में क्वालीफाई किया। 

कोएत्जर ने मैच के बाद कहा, ‘यह शानदार अहसास है। अब स्कॉटलैंड के पास सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद की परीक्षा का मौका होगा। पिछले विश्व कप में हम ग्रुप चरण से चूक गये थे लेकिन इस बार टीम मुश्किलों में एकजुट होकर खेली।' स्कॉटलैंड ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम ने बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है।' 

कोएत्जर ने कहा, ‘हम जिस ग्रुप (बी) में थे, वो मजबूत ग्रुप था लेकिन अगले चरण में चुनौती बहुत कठिन होगी। हम पूरी उम्मीद और भरोसे से हर मुकाबले के लिए उतरेंगे। खिलाड़ियों से उपयोगी योगदान की उम्मीद करेंगे। इस बीच हम थोड़ा जश्न मनाने का भी समय निकालेंगे।' 

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा, ‘हम हार गए लेकिन हम फिर वापसी करेंगे। हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, हमने छोटा स्कोर बनाया जिसका बचाव करना मुश्किल था। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन कुछ गलतियां हुईं।' उन्होंने कहा, ‘बुरा लग रहा है कि हम जीत दर्ज नहीं कर सके, लेकिन पूरा भरोसा है कि हम वापसी करेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News