टी20 विश्व कप : यूएई को हराकर श्रीलंका ने सुपर-12 की उम्मीदें कायम रखीं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 06:21 PM (IST)

जीलॉन्ग : श्रीलंका ने पथुम निसांका (74) के संयम भरे अर्द्धशतक के बाद दुश्मंता चमीरा (15/3) और वानिंदू हसरंगा (8/3) की धारदार गेंदबाजी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मैच में मंगलवार को 79 रन से रौंद दिया। 

श्रीलंका ने ग्रुप-ए के मुकाबले में यूएई को 153 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में यूएई 73 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय मूल के गेंदबाज़ कार्तिक मयप्पन (19/3) ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका के मध्यक्रम की धज्जियां उड़ा दीं। निसांका ने बिखरती हुई श्रीलंकाई पारी को संभालते हुए 60 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 74 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

श्रीलंका के गेंदबाजों ने 152 रन की रक्षा करते हुए यूएई के किसी भी बल्लेबाज़ को विकेट पर कदम नहीं जमाने दिये। यूएई के लिये अय्यान अफ़ज़ल ख़ान ने 19(21), चिराग़ सूरी ने 14(19), जबकि जुनैद सिद्दीकी ने 18(16) रन बनाए। इनके अलावा यूएई का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका और टीम 17.1 ओवर में 73 रन पर सिमट गई। 

चमीरा ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हसरंगा ने आठ रन देर तीन विकेट निकाले। महीष तीक्ष्णा ने दो जबकि प्रमोद मदुशन और दसुन शनाका न एक-एक विकेट लिया। पहले मैच में नामीबिया के हाथों 55 रन से हारने के बाद श्रीलंका के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था। श्रीलंका ने 79 रन की विशाल जीत के साथ रन रेट में भी इजाफा किया है जिससे सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदें पुन: जीवित हो गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News