T20 WC : चोटिल सैफुद्दीन की जगह इस तेज गेंदबाज को मिली बांग्लादेश की टीम में जगह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 12:04 PM (IST)

अबुधाबी : तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह पर टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी। 

सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया। हुसैन ने 20 टी20 सहित 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 से जुड़ी पृथकवास व्यवस्था के कारण टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी और रूबेल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।' 

खिलाड़ी को बदलने के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी मिलना आवश्यक है। इसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News