T20 World Cup: चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुआ श्रीलंका का यह धाकड़ गेंदबाज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 05:04 PM (IST)

जीलॉन्ग: श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा पिंडली की चोट के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज़ ने बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट के हवाले से यह जानकारी दी। चमीरा इससे पहले पिंडली की चोट के कारण एशिया कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे, हालांकि पूर्णत: फिट होने के बाद उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया था।
चमीरा ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर श्रीलंका की 79 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने 3.5 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए, हालांकि चोट के कारण वह अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर सके और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। \
इसी बीच, क्रिकबज़ ने बताया कि बल्लेबाज दनुष्का गुनतिलका और तेज़ गेंदबाज़ प्रमोद मदुशन भी मांसपेशी की चोट से जूझ रहे हैं। यह नामीबिया के खिलाफ पहला मैच हारने वाली श्रीलंका के लिये चिंता का विषय है क्योंकि उन्हें सुपर-12 में जगह बनाने के लिये गुरुवार को नीदरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी है।