टी20 वर्ल्ड कप : वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को हराया
punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 02:20 PM (IST)
गुयाना : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद रॉस्टन चेज नाबाद (42), ब्रैंडन किंग (37) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत मेजबान वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को पांच विकेट से हरा दिया है।
रविवार रात खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम ने सेसे बाऊ (50) रनों की अर्धशतकी पारी के दम पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान असद वाला (21) रन बनाकर आउट हुए। किप्लिन डोरिगा (27) रन बनाकर नाबाद रहे। पापुआ न्यू गिनी ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 136 रनों का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट लिए। अकील हुसैन, रोमारियो शेफडर् और गुडाकेश मोटी ने एक-एक बल्लेबाज का आउट किया।
137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में जॉनसन चार्ल्स (शून्य) का विकेट गवां दिया। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। ब्रैंडन किंग (34) और निकोलस पूरन (27) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने (15), शरफेन रदरफोडर् (2) रन बनाकर आउट हुए। रॉस्टन चेज 27 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि पापुआ न्यू गिनी की गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। वेस्टइंडीज 19 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मुकाबला जीत पाई। पापुआ न्यू गिनी की ओर से असद वाला ने दो विकेट लिए। आलेई नाओ, चैड सोपर और जॉन करिको ने एक-एक विकेट लिया।