तामिम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी, नहीं खेलेंगे एशिया कप

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 01:48 PM (IST)

ढाका : बाएं हाथ के बल्लेबाज तामिम इकबाल ने कमर की चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी। एशिया कप 31 अगस्त से दो सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। 34 वर्ष के तामिम ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया। 

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं कप्तानी से हट रहा हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करूंगा।' उन्होंने कहा, ‘चोट का मसला है। मैने बोर्ड को इसके बारे में बता दिया है। मैने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है। उसे ध्यान में रखकर कप्तानी छोड़ना ही सर्वश्रेष्ठ फैसला है।' 

पिछली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दखल देने के बाद तामिम ने अपना फैसला बदला था लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रधानमंत्री को बता चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैने प्रधानमंत्री से बात की और वह समझ गई हैं।' वह कमर के दर्द से निजात पाने के लिए दो इंजेक्शन ले चुके हैं और इस महीने के आखिर में ही मैदान पर लौट सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News