बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, टीम का मुख्य बल्लेबाज हुआ बाहर

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 04:40 PM (IST)

दुबईः बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल कलाई में फ्रैक्चर के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तमीम को यहां श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के पहले मैच में बायीं कलाई में चोट लग गई थी। बांग्लादेश  ने यह मैच 137 रन के बड़े अंतर से जीतकर रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।  

तमीम मैच के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद को हिट करने के प्रयास में चूक गए और गेंद सीधे उनकी बायीं कलाई पर जा लगी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। अस्पताल में स्कैन में उनकी कलाई में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई। बांग्लादेश  के मुख्य चयनकर्ता मिनाजुल अबेदिन ने कहा, ''उनकी चोट गंभीर थी, इसलिए हम उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।'' 

PunjabKesari

तमीम अब छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। तमीम ने इसके बावजूद गजब के साहस का परिचय दिया और बांग्लादेश  का नौंवां विकेट 47वें ओवर में गिरने के बाद वह मैदान में लौटे। उन्होंने कप्तान मुशफिकुर रहीम के साथ आखिरी विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को 261 तक पहुंचाया। तमीम दो रन पर नाबाद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News