तस्कीन को आईपीएल 2022 के लिए नहीं मिलेगी NOC, BCB ने बताई वजह
punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 06:03 PM (IST)

ढाका : बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को आगामी आईपीएल 2022 सीजन में खेलने के लिए एनओसी नहीं मिलेगी। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि बंगलादेश टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है।
इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्क वुड के चोटिल होने के चलते आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद तस्कीन को टीम में शामिल करने के लिए बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से संपर्क किया था, लेकिन बीसीबी ने तस्कीन को एनओसी देने से मना कर दिया है।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल युनूस ने कहा कि चूंकि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे और भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला जैसी दो महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं हैं, इसलिए हमें लगता है कि तस्कीन के लिए आईपीएल में हिस्सा लेना सही नहीं होगा। हमने तस्कीन से बात की है और उन्होंने पूरी स्थिति को समझा है। उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वह आईपीएल नहीं खेल रहे हैं और पूरे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे और बाद में स्वदेश लौटेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त