मैक्सवेल की फेमस शाॅट पर बैन लगाने वालों को टोफेल का जवाब, कहा- यह संभव नहीं

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 12:30 PM (IST)

सिडनी : साइमन टोफेल का मानना है कि ‘स्विच हिट' शॉट को अवैध करार देना अव्यवहारिक है क्योंकि मैदानी अंपायरों के लिए बल्लेबाज की ‘ग्रिप' या ‘स्टांस' में बदलाव पर नजर रखना संभव नहीं है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा था कि आईसीसी को ‘स्विच हिट' शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए क्योंकि यह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिए अनुचति है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कई बार ‘स्विच हिट' शाॅट लगाते हुए दिखाई दिए हैं और ये उनकी प्रमुख शाॅट्स में से है। 

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर टोफेल ने कहा, ‘क्रिकेट का खेल विज्ञान नहीं, कला है। हम परफेक्ट नहीं हैं।' उन्होंने कहा, ‘अगर हम कहते हैं कि इस तरह के शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए तो अंपायर उस पर नजर कैसे रखेंगे।' लगातार 5 बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रहे टोफेल ने कहा, ‘अंपायरों को कई फैसले लेने होते हैं। फ्रंट फुट, बैक फुट, सुरक्षित क्षेत्र और गेंद कहां पड़ी है। एक अंपायर के लिए ग्रिप या स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘ऐसा कानून बनाने का क्या फायदा जो लागू ही नहीं हो सके।' 

‘स्विच हिट' में गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही बल्लेबाज हाथ बदल लेता है यानी दाहिने हाथ का बल्लेबाज बाएं हाथ में बल्ला थाम लेता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर लेते हैं। चैपल ने कहा था, ‘अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिए।' चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है। 

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बाएं हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है।' वहीं आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने इस शॉट का बचाव किया था। अक्सर यह शॉट खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा था, ‘यह खेल के नियमों के दायरे में है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News