Team India बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर वन, इस सन में स. अफ्रीका ने किया था यह करिश्मा

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:41 PM (IST)

मोहाली : आस्ट्रेलिया को पहले एक दिवसीय मैच में हरा कर भारत ने टी-20 और टेस्ट मैच के बाद वनडे रैकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और इस जीत के साथ ही टीम ने पाकिस्तान को वनडे रैकिंग के शीर्ष से नीचे ढकेलते हुए खुद को नम्बर 1 पर काबिज कर लिया। 

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अव्वल रहने का करिश्मा इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ष 2012 में किया था। मोहाली में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट की जीत के बाद फिलहाल भारत के पास 116 अंक हैं जबकि पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

 

सितंबर के महीने में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार शीर्ष स्थान के लिए लड़ाई चलती रही है। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान ने नंबर 1 रैंकिंग अपने नाम रखी थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका से लगातार 3 मैच हार गई थी। 

 

भारत ने पहले एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को रौंदा और फिर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया को ऐसे मैच में हराया जहां 1987 के बाद टीम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।

 

भारत के पास 4 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो खिलाड़ियों के रैंकिंग्स में टॉप स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव टी20आई के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं, मोहम्मद सिराज वनडे के शीर्ष गेंदबाज़, जबकि आर अश्विन और रवींद्र जाडेजा क्रमश: टेस्ट के शीर्ष गेंदबाज़ और ऑलराउंडर स्थान पर क़ाबिज़ हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बचे मैच इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। इसके बाद उन्हें दो विश्व कप वॉर्म-अप खेलकर अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News