Video: पांड्या ने एंकर बनकर कोहली और रोहित का बनाया मजाक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से भिड़ने के लिए उनकी धरती पर पहुंच चुकी है, लेकिन उससे पहले टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। दौरे के लिए रवाना हुई टीम के खिलाड़ियों ने फ्लाइट में खूब मस्ती की। इस दौरान का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें टीम के आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या एंकर की भूमिका निभा रहे हैं।

एंकर का रोल निभाते हुए हार्दिक तकरीबन टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ फ्लाइट का अनुभव ले रहे हैं कि सफर कैसा है और फ्लाइट कैसी है। इस बात पर सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने विचार दिए। हालांकि महेंद्र सिंह इसके बारे में बिना कुछ बोले ही हार्दिक से मजाक करते हुए आगे जाने को बोल देते है। 
 


भारतीय टीम जो 2007 के बाद यानि 11 सालों बाद आयरलैंड का दौरा कर रही है। हालांकि इस बार भी भारत को इनके खिलाफ खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है और महज दो टी20 मैच 27 और 29 जून को राजधानी डबलिन में खेले जाएंगे। जबकि इंग्लैंड दौरे पर टीम को तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News