तेंदुलकर ने की तेज हर्षल पटेल की तारीफ, बोले- यह सरप्राइज पैकेज था
punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:06 PM (IST)

शारजाह : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की प्रशंसा की। उनकी टिप्पणी केकेआर द्वारा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की 18 रनों की जीत के बाद आई।केकेआर के खिलाफ मैच में, दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित बीस ओवरों में 228/4 रन बनाए और अपने प्रतिद्वंद्वी को 210/8 पर रोक दिया।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया- नितिश राणा, इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी बल्लेबाजी कर इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को रोचक बनाया। एनरिक नोत्र्जे ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हर्षल पटेल सरप्राइज पैकेज रहे। बता दें कि हर्षल पटेल ने 34 रनों की पारी खेलने के अलावा चार ओवरों में दो विकेट भी लिए। उन्होंने केकेआर के नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक को आउट किया।
Good knocks by @NitishRana_27, @Eoin16 & Rahul Tripathi to back themselves and make this huge chase so interesting. @AnrichNortje02 bowled well upfront & @HarshalPatel23 was a good surprise package.#DCvKKR #IPL2020
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 3, 2020
एनरिक नात्र्जे अच्छे रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए थे। उन्होंने सुनील नरेन, इयोन मोर्गन और पैट कमिंस को आउट किया। मॉर्गन केकेआर के लिए छठे नंबर पर आए। जब वह क्रीज पर आए तब भी केकेआर को 43 गेंदों में जीत के लिए 112 रनों की जरूरत थी। उन्होंने और त्रिपाठी ने मैच जीतने के लिए 78 रन की साझेदारी की।