टेनिस : डोपिंग के कारण सिमोना हालेप पर लगा 4 साल का प्रतिबंध
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 10:54 PM (IST)
खेल डैस्क : इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व विश्व नंबर एक सिमोना हालेप (Simona Halep) को दो डोपिंग अपराधों के लिए टेनिस से 4 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। 31 वर्षीय रोमानियाई खिलाड़ी को 2022 यूएस ओपन में रॉक्सडस्टैट से पॉजीटिव पाया गया था। इस कारण उन्हें पिछले साल अक्टूबर से अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था। मई में दो बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन पर एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) में अनियमितताओं संबंधित रिपोर्ट बनी थी जोकि जांच में सही पाई गई। हालेप अब 6 अक्टूबर 2026 तक पेशेवर टेनिस नहीं खेल पाएंगी।
वहीं, आईटीआईए के बयान जारी होने के बाद हालेप ने घोषणा की कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगी। उन्होंने कहा- टेनिस एंटी-डोपिंग कार्यक्रम के तहत एक न्यायाधिकरण ने मेरे मामले में एक अस्थाई निर्णय की घोषणा की। पिछला साल मेरे जीवन के लिए सबसे कठिन रहा। मेरी लड़ाई जारी है। मैंने अपना जीवन टेनिस के खूबसूरत खेल को समर्पित किया है। मैं हमारे खेल को नियंत्रित करने वाले नियमों को बहुत गंभीरता से लेती हूं और इस तथ्य पर गर्व करती हूं कि मैंने कभी भी जानबूझकर किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ का उपयोग नहीं किया है। मैंने 4 के उनके फैसले को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। मैं खेल पंचाट न्यायालय में अपील करूंगी।