तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज –  गुकेश नें निल्स से खेला ड्रॉ , स्वीडलर से हारे अर्जुन

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 09:14 AM (IST)

मालमो,स्वीडन ( निकलेश जैन ) तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दो जीत के बाद टॉप सीड भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें तीसरे राउंड में मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । काले मोहरो से खेल रहे गुकेश नें निल्स की राय लोपेज ओपनिंग का बर्लिन डिफेंस खेलकर जबाब दिया , खेल की 15वीं चाल में जब गुकेश थोड़ा मजबूत स्थिति हासिल करने की कोशिश कर रहे थे निल्स नें अपने ऊंट का बलिदान करते हुए गुकेश के राजा को लगातार शह देते हुए बाजी ड्रॉ करा ली । गुकेश के अब तीन राउंड के बाद 2.5 अंक है हालांकि अब वह सयुंक्त बढ़त पर है क्यूंकी यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा और रूस के पीटर स्वीडलर नें क्रमशः जर्मनी के विन्सेंट केमर और भारत के अर्जुन एरिगासी को मात देते हुए 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया है । एक अन्य मुक़ाबले में इज़राइल के बोरिस गेलफंड को नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा । 7 राउंड के टूर्नामेंट में अब चार राउंड और बाकी है और चौंथे राउंड में भारत के दोनों खिलाड़ी अर्जुन और गुकेश आपस में मुक़ाबला खेलेंगे ।

Rank after Round 3

Rk.   Name FED Rtg  TB1 
1 GM Svidler, Peter FID 2683 2,5
  GM Gukesh, D IND 2732 2,5
  GM Mishra, Abhimanyu USA 2550 2,5
4 GM Grandelius, Nils SWE 2664 2
5 GM Van Foreest, Jorden NED 2689 1
  GM Erigaisi, Arjun IND 2701 1
7 GM Keymer, Vincent GER 2700 0,5
8 GM Gelfand, Boris ISR 2678 0

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News