थाईलैंड ओपन: सात्विकसेराज-चिराग की जोड़ी ने फाइनल में रखा कदम

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 04:39 PM (IST)

बैंकाक : भारत के सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को यहां थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया। गैर वरीय सात्विकसेराज-चिराग की जोड़ी ने पुरूष युगल सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के को सुंग हियून और शिन बाएक चियोई की जोड़ी को एक घंटे तीन मिनट के संघर्ष में 22-20, 22-24, 21-9 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। 

भारत की 16वीं और कोरिया की 19वीं रैंकिंग की जोड़ी के बीच यह करियर का पहला मुकाबला था। भारतीय जोड़ी को लेकिन खिताब के लिये अब चीन की ली जुन हुई तथा लियू यू चेन की तीसरी वरीय जोड़ी से भिड़ना होगा। विश्व के दूसरी रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ गैर वरीय भारतीय जोड़ी को इसी वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सात्विकसेराज तथा चिराग की जोड़ी टूर्नामेंट के किसी भी वर्ग में अब भारत की एकमात्र जोड़ी बची है। उनके अलावा सायना नेहवाल, बी साई प्रणीत, पुरूपल्ली कश्यप, किदाम्बी श्रीकांत सभी एकल वर्गों में हारकर पहले ही बाहर हो चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News