महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट को हुआ कैंसर, खुद दी लोगों को यह जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 02:30 PM (IST)

न्यूयॉर्क : टेनिस हाल आफ फेम में शामिल पूर्व स्टार क्रिस एवर्ट ने कहा है कि उन्हें अंडाशय का कैंसर है जो अभी प्रारंभिक चरण में है। 67 वर्ष की एवर्ट ने  इसकी जानकारी दी। वह इसकी आन एयर उद्घोषक भी हैं। उन्हें पिछले महीने ही कैंसर के बारे में पता चला और इस सप्ताह से उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मैंनें जिंदगी बहुत अच्छी जी है। अब आगे कुछ चुनौतियों का सामना करना है। 18 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता एवर्ट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और 1995 में उन्हें टेनिस हाल आफ फेम में जगह मिली थी। उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन की 62 वर्ष की उम्र में फरवरी 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News