अर्जेंटीना को जीत दिलाने के बाद मेस्सी ने बयां की मैच की टेंशन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:27 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्गः अर्जेंटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मेस्सी ने अपनी टीम की नाईजीरिया पर 2-1 से जीत के बाद स्वीकार किया कि अपने करियर में वह कभी ऐसी तनावपूर्ण स्थितियों से नहीं गुजरे थे। अर्जेंटीना के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था। मैसी ने टूर्नामेंट का पहला गोल दागा लेकिन आखिर में मार्कोस रोजो के गोल से ही उसकी जीत और अंतिम-16 में स्थान पक्का हो पाया।

PunjabKesari
मेस्सी ने किया भगवान का शुक्रिया
मैच जीतने के बाद मेस्सी ने कहा कि इस मैच को लेकर जितना दबाव था, मैंने कभी नहीं झेला। हमारे उपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मैं निश्चिंत भी था क्योंकि भगवान हमारे साथ था। भगवान नहीं चाहते कि हम इतनी जल्दी विश्व कप से बाहर हो जाए। मैं इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।
PunjabKesari
मेस्सी से पूछा गया कि क्या यह उनके करियर का सबसे तनावपूर्ण मैच था, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे पहले कभी इस तरह के हालात से नहीं गुजरा था। यह परिस्थितियों की वजह से था।’’  

PunjabKesari

टीम की जीत से कोच खुश
अर्जेंटीना के कोच जार्ज साम्पओली ने कहा कि जब नाईजीरिया ने पेनल्टी पर गोल दागकर स्कोर बराबर किया तो उनकी टीम को बाहर होने की चिंता सताने लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘पेनल्टी के बाद हम थोड़ा बैचेन हो गए थे। हमें चिंता होने लगी थी कि कहीं हमारा सफर यहीं पर न थम जाए।’’  साम्पओली ने कहा, ‘‘हम आखिर में वास्तव में बहुत खुश थे। खिलाडिय़ों ने अपनी जीजान लगा दी। उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।’’ 

PunjabKesari
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News