मार्क वॉ ने इंदौर की पिच का किया आकलन, कहा- यह अच्छा नहीं है
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 10:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में रहा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ पिच के अपने आकलन से पीछे नहीं हटे। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और मैच के पहले ही ओवर में अपने कप्तान को नहीं खोने के लिए भाग्यशाली रहे। हालांकि स्पिन की शुरूआत ने मेजबान ने सब पलट दिया और मैथ्यू कुह्नमैन के 5 विकेट की बदौलत भारत को पहली पारी में 109 रन पर ढेर कर दिया। इस दौरान नाथन लायन ने भी 3 विकेट झटके।
मार्क वॉ ने पिच पर कहा, 'यह तबाही थी। पिच टेस्ट के स्तर पर नहीं थी, मुझे लगता है कि यह कहना उचित है। टेस्ट मैच के पहले 20 मिनट में गेंद ऊपर (परत) से होकर जा रही थी, यह अच्छा नहीं है।' घरेलू टीम को बोर्ड पर 109 रनों पर समेटने के बाद ट्रैविस हेड के सस्ते में लौटने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ठोस शुरुआत की। कठिन बल्लेबाजी परिस्थितियों में उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
वॉ ने अपने हमवतन के बल्लेबाजी प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने अपने बचाव पर भरोसा किया और फंकी स्वीप शॉट खेलने के बजाय सीधे बल्ले से खेले, जिससे दिल्ली टेस्ट में उनकी हार हुई थी। वॉ ने कहा, 'वे बहुत सीधे खेले हैं, उन्होंने मुश्किल से स्वीप शॉट खेला है। अच्छी, स्मार्ट बल्लेबाजी क्योंकि उन्होंने शायद उन पहले दो टेस्ट मैचों से कुछ सबक सीखे हैं।'