"हमारे बैंच पर कोई मेस्सी नहीं बैठा हुआ है", शोएब मलिक को बाहर रखने पर रमीज राजा की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 06:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के कमजोर मिडल ऑर्डर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। एशिया कप और इंग्लैंड से सात मैच की टी-20 सीरिज में 4-3 से हार के बाद पाकिस्तान के मध्य क्रम को कमजोर पक्ष के तौर पर देखा जा रहा है। कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि पाकिस्तान को शोएब मलिक या मोहम्मद हफीज को मिडल ऑर्डर में मजबूती देने के लिए टीम में शामिल करना चाहिए था, लेकिन दोनों में से किसी को भी टी 20 विश्व कप में जगह नहीं मिली, जिससे चयनकर्ताओं की आलोचना हो रही है। चयनकर्ताओं की आलोचना पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज राजा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमारे बैंच पर कोई कोई लियोनेल मेस्सी नहीं बैठा हुआ है। 

जियो न्यूज से बात करते हुए, रमिज़ ने कहा, “हम लोगों ने पिछले टी 20 में मलिक को शामिल किया था, मुझे कोई समस्या नहीं है। मेरे जो फिलॉस्फी है क्रिकेट की और अच्छी टीम की वो ये है की चयन में एक कंसिस्टेंसी होनी चाहिए। दूसरा, आपको कप्तान को मजबूत करना चाहिए। हमारे बैंच में कोई लियोनेल मेस्सी नहीं बैठा हुआ है और हमने एकदम ही रद्दी प्लेयर्स को रखा है। हमारे विकल्प सीमित हैं। इसीलिए ऑप्शन को बढ़ाने के लिए और टैलेंट पूल को बढ़ाने के लिए जूनियर लेवल के ऊपर बहुत काम कर रहे हैं, हो सकता है कि यह हिट और मिस है...लेकिन मेरा देखना वही है की कप्तान को मजबूत करना चाहिए। उन्हें आप विकल्प दें कि किन खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए।"

गौरतलब है कि मलिक पिछले साल पाकिस्तान के टी 20 विश्व कप का हिस्सा थे और उन्होंने सेमीफाइनल में टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। वह आखिरी बार पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। मध्यक्रम में कमजोरी के संकेत पर कई लोगों ने मलिक की टीम लाइन-अप में वापसी की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News