इतना भी ज्यादा चढ़ाने की जरूरी नहीं है- Ravi Shastri ने पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर जड़ा तंज
punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 08:39 PM (IST)
खेल डैस्क : पूर्व भारतीय ऑलराऊंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के बेहतरीन होने के आकलन पर सवाल उठाए हैं। शास्त्री के अनुसार नसीम शाह (Naseem Shah) की गैरमौजूदगी में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम गेंदबाजी विभाग में उतनी मजबूत नहीं दिख रही है। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को एक अच्छा गेंदबाज बताया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह कोई वसीम अकरम (Wasim Akram) नहीं हैं।
India v Pakistan | Hindi Highlights | CWC23 via @cricketworldcup https://t.co/Luwi7Hzfga
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 15, 2023
पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में भारत से 7 विकेट से हार मिली थी। पहले खेलने उतरी पाकिस्तान टीम 191 रन ही बना पाई थी। लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में पा लिया था। शास्त्री ने मैच के दौरान ऑन एयर पाकिस्तान की गेंदबाजी की आलोचना की।
शास्त्री बोले- लोग मुझसे कहते हैं कि पाकिस्तान के पास बेहतरीन आक्रमण है। ऐसा नहीं है और आपको इसे स्वीकार करना होगा। जब नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और यह स्पिन की गुणवत्ता है... शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं हैं। वह नई गेंद से अच्छे गेंदबाज हैं और विकेट ले सकते हैं। लेकिन उन्हें इतना भी ज्यादा चढ़ाने की कोई जरूरी नहीं है। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। आपको सच्चाई स्वीकार करनी होगी।
इस मामले पर सुनील गावस्कर ने कहा कि स्पष्ट रूप से पाकिस्तान ने कुछ नहीं सीखा क्योंकि अंत में शाहीन ने वह कटर फेंका जिससे रोहित आउट हो गया। हमने सोचा होगा कि वे नई गेंद से भी कटर फेंकेंगे। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि नई गेंद एक निश्चित गति से फेंकनी होगी। आप इसे बदल सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।